नानकमत्ता । विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ने टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए दो विद्युत चोरों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की सतर्कता टीम ने ग्राम कल्याणपुर में विद्युत चोरी को छापा मार कार्रवाई की टीम ने ग्राम डीयूढी मोड कल्याणपुर प्रथम निवासी अब्दुल सत्तार पुत्र छोटे,व अजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह के यहां छापा मार कार्रवाई करते हुए विद्युत चोरी पकड़ी। टीम ने दोनों के विरुद्ध धारा 135 के तहत अभियोग दर्ज कराया है। छापामार कार्रवाई में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी सितारगंज आलोक सचान, अवर अभियंता नीरज कुमार व विद्युत कर्मचारी भोपाल सिंह शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता । विद्युत विभाग की सतर्कता टीम ने दो के विरुद्ध बिजली चोरी का दर्ज कराया मुकदमा ।"
एक टिप्पणी भेजें