
नानकमत्ता । गोशन स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ।
स्कूल ने मेधावियों का किया सम्मान ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता । नगर के गोशन स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह 2025 संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गत शैक्षणिक वर्ष के समस्त मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक डॉ॰ सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा- नर्सरी में गार्गी गुप्ता व अक्षांश, एलकेजी में सार्थक व मेधांश, यूकेजी में परिधि व प्रखर, कक्षा-1 में वैभव, कर्मनप्रीत व जानवी, कक्षा-2 में आरव व हर्षवर्धन, कक्षा-3 में खुशी व निमरत, कक्षा-4 में प्रभलीन व वैभवी, कक्षा-5 में लक्षिता व अथर्व, कक्षा-6 में अनाया व रविन्द्र, कक्षा-7 में केशरी व परी, कक्षा-8 में नमन व बलराज, कक्षा-9 में स्नेहदीप व अंशु, कक्षा-11 में मनीष व फतेहजीत कौर ने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष में विद्यालय प्रबंधन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें समस्त मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल ने विद्यालय में संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए एवं आगामी शैक्षणिक सत्र में होने वाली शैक्षणिक एवं अतिरिक्त सह-पाठयक्रम गतिविधियों को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ साझा भी किया। मंच संचालन दमप्रीत कौर, दीपक सक्सेना एवं कशिश भट्ट ने किया।डॉ॰ सुरेश चंद्र जोशी ने आगामी शैक्षणिक सत्र की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पदोन्नति होने की शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि, उप शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार अटवाल ने शिक्षकों से पढ़ाई के साथ साथ समस्त विद्यार्थियों की अन्य गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस उपलक्ष में सरोज जोशी, नीरज जोशी, हेम कांडपाल, नवीन शर्मा, सिमरन कौर, मीनाक्षी मिश्रा, सिमरनदीप कौर, दीपक जोशी, शिल्पी अग्रवाल, आदि शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
0 Response to "नानकमत्ता । गोशन स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ।"
एक टिप्पणी भेजें