
नानकसागर डाम के जलाशय में उतराता मिला राज मिस्त्री का शव ।
राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जलाशय से वाहर निकाला।
मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने की उसके नाम व पते की पहचान।
नानकमत्ता । नानक सागर डैम के जलाशय में उतराता मिला व्यक्ति का शव पुलिस ने पांच नाम भर पोस्टमार्टम को भेजा।
शुक्रवार की सुबह राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी की नानकसागर डाम के जलाशय में किसी व्यक्ति का शव पडा हुआ है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रतापपुर चौकी प्रभारी दीपक जोशी, व उप निरीक्षक संजय कुमार ने पुलिस कर्मचारियों व लोगों की मदद से जलाशय में उतरा रहे व्यक्ति के शव को वाहर निकाला, जिसके कपडो की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसमें अंकित मृतक का नाम व पता गुरबचन सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी निवासी कौदा अशरफ, थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 47 वर्ष के रुप में पहचान हुई हैं, इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजन एवं पड़ोसी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजमिस्त्री का काम करता था जो दो-तीन दिन पूर्व घर से गायब था।जो पहले भी घर से बिना बताए चला जाता था व लौट आता था। पुलिस के अनुमान के मुताबिक व्यक्ति की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हुई है। चौकी प्रभारी दीपक जोशी द्वारा शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
0 Response to "नानकसागर डाम के जलाशय में उतराता मिला राज मिस्त्री का शव ।"
एक टिप्पणी भेजें