-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

देहरादून । उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, देखिए मौसम विभाग का अलर्ट

देहरादून । उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, देखिए मौसम विभाग का अलर्ट

देहरादून  उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है आज शनिवार को उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. इनमें गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के 2 जिले शामिल हैं. कल यानी रविवार को 6 जिलों में बारिश होगी. इसके बाद सोमवार 28 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट: मंगलवार 29 अप्रैल से फिर बारिश का दौर शुरू होगा. इन दिन राज्य के तीन जिलों में बारिश होगी. ये तीनों जिले कुमाऊं मंडल के होंगे. 30 अप्रैल से पूरी प्रदेश में बारिश का दो दिवसीय दौर होगा. इसमें खासतौर पर चंपावत और नैनीताल में अनेक जगह जोरदार बारिश होने का अनुमान है.उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश का अनुमान है. कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश होगी. रविवार को भी गढ़वाल मंडल के इन्हीं तीन जिलों में बारिश का अनुमान है. वहीं कुमाऊं में पिथौरागढ़ और बागेश्वर के साथ अल्मोड़ा में भी बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जबकि 25 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 26 अप्रैल को इन जिलों के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जनपद के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उसके बाद 27 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। 


0 Response to "देहरादून । उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, देखिए मौसम विभाग का अलर्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article