
नानकमत्ता । शिक्षिका के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह आयोजित कर दी विदाई।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक के पद पद कार्यरत शिक्षिका के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी।
शनिवार को नगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तपेड़ा नानकमत्ता में शिक्षक के पद पद कार्यरत शिक्षिका सीमा कंचन का शिक्षिक पद का कार्यकाल पूरा होने पर उनके सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी। विदाई समारोह का आयोजन से पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सी.आर.सी.समन्वयक जशोद मेहता, सेवानिवृत शिक्षक दयाशंकर शर्मा, राधे सिंह राणा, शिक्षक नेता केएन. अटवाल , प्रभारी प्रधानाध्यापक हरीश कुमार ,प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीरज रानी, सहायक अध्यापक सुमन लता मंदोला, सहायक अध्यापक पवन कुमार ने श्रीमती सीमा कंचन के सेवा काल की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ्य एवं सुखी दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्ति शिक्षिका श्रीमती सीमा कंचन को उपहार देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक दया शंकर शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के समापन में श्री हरीश कुमार प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Response to "नानकमत्ता । शिक्षिका के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह आयोजित कर दी विदाई।"
एक टिप्पणी भेजें