
सितारगंज । एसएम पब्लिक स्कूल का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न ।
कोली झील लोहाघाट में बच्चों ने जलविहार का आनंद लिया
राजीव कुमार सक्सेना
सितारगंज । एसएम पब्लिक स्कूल एक दिवसीय एजुकेशनल टूर का आयोजन किया गया।जिसका आरंभ एसएम स्कूल परिसर से होते हुए नानकमत्ता साहिब तथा चंपावत चाय बागान के साथ-साथ अद्वैत आश्रम मायावती, तथा कोली झील लोहाघाट के रमणीक स्थान का भ्रमण करते हुए छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार की जानकारी हासिल की।इस यात्रा भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न स्थानों की मुख्य जानकारी हासिल कराना था, चाय के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तथा किस प्रकार से चाय का उत्पादन किया जाता है उसकी पूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं ने हासिल की, इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद आश्रम मायावती में जाकर विवेकानंद की जीवनी के बारे में विस्तार से वहां पर उपस्थित स्वामी जी द्वारा बच्चों को समझाया गया, और उस आश्रम के महत्वपूर्णता के बारे में भी विशेष जानकारी दी गई। और साथ ही कोली झील लोहाघाट में बच्चों द्वारा जलविहार का आनंद लिया गया। इस पूरी यात्रा में प्रधानाचार्य डॉक्टर मनिंदर सिंह गुलाटी , उप प्रधानाचार्य टी. एस जीना जी,टूर इंचार्ज सुरेश जोशी, आशा जोशी सहित आठ शिक्षकों की टीम के साथ 62 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
0 Response to "सितारगंज । एसएम पब्लिक स्कूल का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न ।"
एक टिप्पणी भेजें