
नानकमत्ता । योग ट्रेनर सुमित ने निशुल्क योग शिविर का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया ।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता । आओ हम सब योग करें अभियान के तहत नगर के गुरु नानक इंटर कॉलेज तपेडा नानकमत्ता में योग ट्रेनर सुमित शर्मा ने निशुल्क योग शिविर का आयोजन कर विधालय के छात्र एवं छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया ।
गुरुवार को योग ट्रेनर सुमित शर्मा ने विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को योग अभ्यास करते हुए बताया कि नित्य नियम योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है जिससे शिक्षा अध्ययन की रुचि भी बढ़ती है। यहां विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न रोगों से निजात दिलाने तथा स्वस्थ शरीर बनाए रखने के लिए कई योग आसन सिखाए गये । योग ट्रेनर ने कहा कि योग से स्वस्थ व्यक्ति_स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। सभी को प्रतिदिन योग अभ्यास योगासन करना चाहिए।
0 Response to "नानकमत्ता । योग ट्रेनर सुमित ने निशुल्क योग शिविर का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया ।"
एक टिप्पणी भेजें