-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता । सीओ विमल रावत ने किया नानकमत्ता थाने का निरीक्षण ।

नानकमत्ता । सीओ विमल रावत ने किया नानकमत्ता थाने का निरीक्षण ।

राजीव कुमार सक्सेना 

थाने के दारोगा व सिपाहियों से असलाहे खोले व बन्द कराये गये।

नानकमत्ता । थाने का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाने के मालखाने, एवं वस्तुओं के रखरखाव की जांच परख कर अधीनस्थो को अवश्क दिशानिर्देश दिये।

     शनिवार को खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने नानकमत्ता थाने के मालखाने का निरीक्षण किया । इससे पूर्व पुलिस गार्द द्वारा उन्हें सम्मान सलामी दी गयी । जिसके उपरांत उन्होंने थाने के दारोगाओ, एवं सिपाहियों व महिला सिपाहियों से थाने के असले, को खोलेने एवं बन्द करने का अभ्यास भी कराया तथा सभी को असलहो के वारे में जानकारी दी, सीओ रावत ने लम्बित विवेचनाओ को पूरा करने तथा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सत्यापन अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए । यहा  थाना‌ अध्यक्ष उमेश कुमार, उप निरीक्षक राजेन्द्र पन्त, मनोज जोशी, संजय कुमार, सुनील कुमार, सिपाही राजेश कुमार, नवनीत कुमार, कमलेश, प्रकाश आर्या, नवीन जोशी,गिरीश चन्द,महिला सिपाही कमला दुग्त्याल, बीना ,विधा, बवीता,सहित थाने के कर्मचारी मौजूद रहे ।

0 Response to "नानकमत्ता । सीओ विमल रावत ने किया नानकमत्ता थाने का निरीक्षण ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article