
नानकमत्ता । पूर्व विधायक एवं एसओ उमेश कुमार ने प्रशिक्षित बच्चों को बाटे प्रमाण पत्र ।
हमारी शिक्षा व जागरुकता ही समाज की बजवूत नीव है : उमेश कुमार।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंगलवार को नगर के बिजली कालौनी स्थित एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के बैनर तले चल रहे सीटीएल ,डब्लूईसी ,प्रशिक्षित केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ थाना अध्यक्ष उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राना द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। केन्द्र में तीन माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों , एव सिलाई का प्रशिक्षण पूरा कर चुकी महिलाओं को कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राना एवं विशिष्ट अतिथि थाना अध्यक्ष उमेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा की भाग्य बदलने का एक ही लक्ष्य हैं शिक्षा ,हमारी शिक्षा व जागरुकता ही मजबूत समाज की नीव हैं, उन्होंने कहा की आज समाज को कुछ लोगों द्वारा गन्दा करने का प्रयास किया जा रहा हैं, जो युवा पिडी में नशा फैलाने का काम कर रहे है उन्होंने कहा की सभी को नशे से दूर रहकर नशे का विरोध करना हैं ताकि समाज में नशा ना पनप पाये, नशा आस पास नशा बिकने पर इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे। वहीं पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राना ने कहा की एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा शिक्षा की ओर किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय हैं, इस दौरान मंच का संचालन सत्यम चौरसिया द्वारा किया गया। इस मौके पर सस्था द्वारा थाना अध्यक्ष एव पूर्व विधायक को मां सरस्वती का चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यहांआलोक तिवारी, सीटीएल अध्यक्ष दया शंकर शर्मा, अरविन्द कुमार कन्नोजिया,प्रेमवती, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राना, थाना अध्यक्ष उमेश कुमार, अंचल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, केशवर प्रसाद चौरसिया, भगत सिंह,मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार, आदि मौजूद थे।
0 Response to "नानकमत्ता । पूर्व विधायक एवं एसओ उमेश कुमार ने प्रशिक्षित बच्चों को बाटे प्रमाण पत्र । "
एक टिप्पणी भेजें