
नानकमत्ता । केजेएम स्कूल की गरिमा को किया सीएम धामी ने सम्मानित ।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता । उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता के केजीएम कॉन्वेंट स्कूल की हाइस्कूल की छात्रा गरिमा जोशी को भी सम्मानित किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्मान समारोह के माध्यम से प्रतिवर्ष हमारे राज्य के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित हो रहे सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थी राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के साथ ही इन विद्यार्थियों ने उत्तराखण्ड का मान भी बढ़ाया है।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, उदय कुमार, वाजपेयी मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक कैलाश चंद्र जोशी ने सभी का आभार व्यक्त कर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Response to "नानकमत्ता । केजेएम स्कूल की गरिमा को किया सीएम धामी ने सम्मानित ।"
एक टिप्पणी भेजें