राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता । अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा निर्जला एकादशी पर नगर के मुख्य चौराहे पर मीठे पानी का वितरण किया गया।
शुक्रवार को नगर के मुख्य चौराहे पर अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष में मीठे पानी का वितरण किया गया यहां पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राना ने भी मीठे पानी का वितरण सेवा लाभ उठाया। 6 जून 2025 को निर्जला एकादशी यह हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। निर्जला एकादशी ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। यह व्रत बिना अन्न और जल ग्रहण किए रखा जाता है, इसीलिए इसे 'निर्जला' (बिना जल के) एकादशी कहा जाता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, शिक्षक नेता केएन अटवाल, उमेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल सहित आदि लोग मौजूद थे।
0 Response to "नानकमत्ता । निर्जला एकादशी पर मीठे पानी का किया वितरण,पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राना ने भी की मीठे पानी की सेवा।"
एक टिप्पणी भेजें