-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता । बिना किसी शासनादेश के सिडकुल क्षेत्र में बना दिया गया विधुत उपखण्ड कार्यालय ।

नानकमत्ता । बिना किसी शासनादेश के सिडकुल क्षेत्र में बना दिया गया विधुत उपखण्ड कार्यालय ।

सिडकुल में बनाये विधुत उपखण्ड कार्यालय को वापस सितारगंज में स्थापित करने को लेकर पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह  राना ने भेजी चिट्ठी ।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता ।‌ भाजपा पूर्व विधायक डा.प्रेम सिंह राना ने उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन  रूद्रपुर विद्युत वितरण क्षेत्र ऊधमसिंह नगर के मुख्य अभियन्ता को सिडकुल क्षेत्र में स्थानान्तरित किए गये सितारगंज के उपखण्ड कार्यालय को वापस सितारगंज में स्थापित करने को लेकर चिट्ठी लिखी है।
         शुक्रवार को दैनिक शाह टाइम्स कार्यालय पहुंचे भाजपा पूर्व विधायक डा.प्रेम सिंह राना ने  बताया कि उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा उपखण्ड कार्यालय को सितारगंज शहर से सिडकुल सितारगंज में संचालित किया जा रहा है। बताया की पूर्व में ही नानकमता क्षेत्र की जनता के लिये सितारगंज का कार्यालय दूरी में स्थित था, परन्तु वर्तमान में सितारगंज से लगभग 10 से 15 किलो मीटर दूरी पर बिना किसी शासनादेश के संचालित किया जा रहा है जो कि नानकमता के सुदूर गाँवों से लगभग 35-40 किलो मीटर दूर हो गया है। नानकमता क्षेत्र की जनता का मुख्य व्यवासय कृषि है अधिकांश जनता अत्यन्त गरीब, मजदूर, किसान व छोटे व्यवसायी हैं जिन्हे विद्युत कनैक्शन व विल सम्बन्धित कार्यों हेतु नये उपखण्ड कार्यालय सिडकुल जाने व वहां से खण्ड कार्यालय आने में समय व पैसों दोनों की बर्बादी हो रही है। जैसा कि पूर्व में उपखण्ड व खण्ड कार्यालय एक ही बिल्डिंग में थे जिससे उपखण्ड कार्यालय से काम होने के पश्चात फाईल पत्र खण्ड कार्यालय ले जाने में या खण्ड स्तर के अधिकारी से मिलने में समय की बर्बादी नहीं होती थी कई बार बिल व अन्य कार्य हेतु उपखण्ड से खण्ड एंव खण्ड से उपखण्ड जाना पड़ता है वर्तमान में दोनो कार्यालय आपसे में लगभग 10-15 किलो मीटर दूरी पर होने से अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व विधायक ने पत्र में कहा हैं  विभाग द्वारा इस प्रकार से कार्यालय को स्थानान्तरित किया जाना किसी भी प्रकार से लोकहित में नही है। उन्होंने कहा हैं ‌की जानकारी में आया है कि सिडकुल क्षेत्र के उपभोक्ताओं के विलिंग सम्वन्धित समस्त कार्य खण्ड कार्यालय स्तर जो कि सितारगंज में ही है वहां से किये जाते है सिडकुल के उपभोक्ताओं के विलिंग व अन्य कार्य उपखण्ड स्तर के नही होते है फिर भी सिडकुल क्षेत्र में कार्यालय स्थानान्तरित कर संचालित करना किसी भी प्रकार से औचित्यपूर्ण एंव उचित प्रतीत नही होता है।उक्त कार्यालय को जनहित व लोकहित में पूर्व की भांति ही संचालित करवायें । पूर्व विधायक राना ने एक पत्र अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल टनकपुर व अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड सितारगंज को भी भेजा है।

0 Response to "नानकमत्ता । बिना किसी शासनादेश के सिडकुल क्षेत्र में बना दिया गया विधुत उपखण्ड कार्यालय ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article