
नानकमत्ता। पुलिस ने नशा तस्कर पति -पत्नी व एक अन्य महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार ।
आरोपियों के कब्जे से करीब 50 ग्राम स्मैक, 315 बोर के पांच कारतूस, तथा तस्करी में प्रयुक्त कर बरामद।
ग्राम पचपेड़ा नानकमत्ता के सुखविन्दर सिंह उर्फ सुक्खा व उसके भाई पलविन्दर सिंह उर्फ पप्पू से लाये थे स्मैक खरीद कर।
डेस्क:- राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता । थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत चैकिग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम नगला से एक कार सख्या RJ 13 CB 1356 में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में पकड़े गये तीन आरोपियो ने अपना नाम गोविन्दर सिंह पुत्र स्व: मूला सिंह निवासी नगला, व दोनों महिलाओं ने अपना नाम विमला कौर पत्नी मंजीत सिंह निवासी नगला व राजविन्दर कौर पत्नी गोविन्दर सिंह बताया हैं, पुलिस ने तलाशी के दौरान तीनों के कब्जे में करीब 50 ग्राम स्मैक बरामद की हैं वहीं तलाशी के दौरान आरोपी गोविन्दर सिंह के पास से 315 वोर का एक जिवित कारतूस भी बरामद किया हैं।
शुक्रवार को थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में नशा कारोबार में लिप्त होने की सूचना मिल रही थी, नशा तस्करो को पकडने के लिए पुलिस की टीम लगातार संदिग्धो पर अपनी नजर रख रही थी,कार सवार नशा तस्करो को पुलिस ने 112 वाहन पुलिस की मदद से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया हैं,आरोपियो ने पूछताछ में बताया की वह स्मैक पचपेड़ा नानकमत्ता निवासी सुखविन्दर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र स्व: स्वरूप सिंह व उसके भाई पलविन्दर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व: स्वरूप सिंह से खरीद कर लाते हैं । जो हमें आज झनकट में मिला था और हमने उससे यह स्मैक खरीदी थी । हम अभी भी उससे ही स्मैक लेकर आ रहे हैं । इस स्मैक को लाकर हम तीनों लोग यहां स्थानीय लोगों को पुड़िया बनाकर बेच देते हैं । पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त आरोपियों के कब्जे से बरामद कार को सीज कर दिया है, वहीं आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/21/60 नारकोटिक एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी। पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की लाखों रुपए आंकी जा रही है।पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक मनोज जोशी, महिला सिपाही विद्या रानी, सिपाही प्रकाश चंद्र, नवीन जोशी, धनराज,मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार, सिपाही जगदीश पुजारी, शुभम सैनी, शामिल है।
नशा तस्करो पर नकेल कसने का निरंतर प्रयास जारी हैं, पुलिस नशा तस्करो व संदिग्धो पर निगरानी कर उन्हें सलाखो तक पहुंचाने की कारवाई में लगी हैं क्षेत्र में नशा तस्कर व नशे की कमर को पूरी तरह से तोड़ा जायेगा, ताकि क्षेत्र व युवाओं को नशे की जद से सुरक्षित किया हा सके, फरार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उमेश कुमार
थाना अध्यक्ष
थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर।
0 Response to "नानकमत्ता। पुलिस ने नशा तस्कर पति -पत्नी व एक अन्य महिला सहित तीन को किया गिरफ्तार ।"
एक टिप्पणी भेजें