
नानकमत्ता । चतुर्थ करियर काउंसलिंग: खटीमा-नानकमत्ता के विद्यार्थियों की पहली पसंद बन रहा है केआईटीएम।
नानकमत्ता। केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आज रियैत बैंकेट हॉल, नानकमत्ता में चतुर्थ करियर काउंसलिंग सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना एवं मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम में कुल 47 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
करियर काउंसलिंग सत्र के दौरान प्रबंधन, होटल मैनेजमेंट, बैंकिंग और वित्तीय प्रबंधन, बीएससी आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातक), बीसीए (कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक) और पत्रकारिता और जनसंचार जैसे प्रमुख पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। संबंधित विभागों के विशेषज्ञों और अनुभवी संकाय सदस्यों ने पाठ्यक्रम की संरचना, करियर संभावनाओं और वर्तमान उद्योग की आवश्यकताओं पर छात्रों और अभिभावकों के साथ संवाद किया। सत्र अत्यंत संवादात्मक और जानकारीपूर्ण रहा, जिससे उपस्थित छात्रों और अभिभावकों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की।सत्र के दौरान प्रभावी परामर्श के परिणामस्वरूप लगभग 12 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्पॉट एडमिशन भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नानकमत्ता से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक श्री दया शंकर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बंगाली समुदाय के विद्यार्थियों के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य वंचित वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है।इस सफल आयोजन में केआईटीएम एडमिशन टीम से कु. किरन शर्मा, डॉ. विवेक सक्सेना, बिट्टू सिंह राणा, प्रभात सिंह राणा, भवानी शंकर व प्रीति राणा का विशेष योगदान रहा।
0 Response to "नानकमत्ता । चतुर्थ करियर काउंसलिंग: खटीमा-नानकमत्ता के विद्यार्थियों की पहली पसंद बन रहा है केआईटीएम।"
एक टिप्पणी भेजें