
नानकमत्ता । नशे का गढ़ ग्राम वसौटा में नानकमत्ता पुलिस की बडी कारवाई ।
डेस्क: राजीव कुमार सक्सेना
25 ग्राम स्मैक (हीरोइन) के साथ पति पत्नी सहित तीन दबोचे।
नानकमत्ता ।थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन नशा तस्करों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
शनिवार को थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस की टीम ने ग्राम बिसोटा क्षेत्र में चेकिंग व पेट्रोलिंग की कार्यवाही की तभी टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम बिसोटा में एक घर के सामने दो महिलाओं तथा एक व्यक्ति को नशे से संबंधित संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने पर पुलिस टीम ने घर को चारों तरफ से घेर कर दोनों महिलाओं व एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा तलाशी के दौरान तीनों के कब्जे से कुल 25 ग्राम स्मैक हीरोइन व 5000 की नगदी बरामद हुई । पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना नाम बंटी सिंह पुत्र स्व: सुच्चा सिंह निवासी ग्राम बिसोटा व अमनजीत कौर पत्नी बंटी सिंह तथा रंजीत कौर पत्नी बलविंदर सिंह बताया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने ग्राम बिसौटा , व गिधौर, तथा आसपास थाना क्षेत्र के अन्य नशा तस्करों के नाम भी बताए हैं । पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए चलन कार्यालय के समक्ष पेश किया है। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार , उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट, सिपाही प्रकाश चंद्र, धनराज, शुभम सैनी , महिला सिपाही कमला, शामिल हैं।
बॉक्स
ग्राम बिसौटा व आसपास के अन्य स्थानों पर
स्मैक का नशा बेचने वाले फरार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जल्द अमल में लाई जाएगी।वही नशा बेचकर कमाई गई अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उमेश कुमार
थाना अध्यक्ष
नानकमत्ता उधम सिंह नगर।
0 Response to "नानकमत्ता । नशे का गढ़ ग्राम वसौटा में नानकमत्ता पुलिस की बडी कारवाई ।"
एक टिप्पणी भेजें