कोर्ट से बिना आदेश प्राप्त किए जिला पंचायत विभाग ने तीसरे दिन भी की अतिक्रमण हटाने की कारवाई ।
नानकमत्ता । जिला पंचायत विभाग ने तीन दिन की मोहलत देकर बचे दो कमरों के निर्माण को पुलिस सुरक्षा में ढहा दिया ।
बृहस्पतिवार को जिला पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने कोर्ट में विचाराधीन वाद ग्रस्त नानकमत्ता निवासी बलबीर सिंह पुत्र होरी लाल के दो कमरों के बचे मकान को भी जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया , बीते सोमवार 16 जून 2025 को सितारगंज के उप जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार जुवाठा , तहसीलदार हिमांशु जोशी, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी गणेश भट्ट,नानकमत्ता थाना अध्यक्ष उमेश कुमार एवं दलबल के साथ नानकमत्ता में स्थित बलवीर सिंह की दस दुकानों व एक कमरे के निर्माण को अतिक्रमण की कारवाई में ध्वस्त किया था।तथा बलबीर सिंह के दो कमरों में घरेलू सामान होने के चलते , निकालने के लिए तीन दिन की मोहलत दी थी, जिसके बाद जिला पंचायत विभाग ने पुनः स्थानीय पुलिस की सुरक्षा में दो कमरों के भवन को जेसीवी मशीन से तोड़ दिया है। बलबीर सिंह द्वारा बताया गया कि उनका एक मुकदमा जिला पंचायत विभाग उधमसिंहनगर के साथ खटीम न्यायालय में विचाराधीन है। कोर्ट से बिना अनुमति लिए जिला पंचायत विभाग ने अतिरिक्त हटाने की कारवाई कर उनके तेरह कमरों के निर्माण को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया है, जून माह में सिविल न्यायालय में अवकाश होने का जिला पंचायत द्वारा लाभ उठाते हुए अतिक्रमण हटाने की कारवाई को अंजाम दिया गया है। ताकि पिडीत न्यायालय से कोई लाभ ना ले सके।
0 Response to "नानकमत्ता । जिला पंचायत ने अतिक्रमण पर तीसरे दिन भी चलाया पीला पंजा,दो कमरों के मकान को तोड़ कर दिया जमीदोश।"
एक टिप्पणी भेजें