
नानकमत्ता ।नकली सोने का घड़ा दिखाकर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने पैतिस हजार की नगदी की बरामद ।
बीएएमएस डॉक्टर व वन विभाग का संविदा कर्मी ने पुलिस बनकर की घटना।
नानकमत्ता । बीते दिवस कोठीवाल, नगर निकट थाना कोतवाली, जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी अमित रस्तोगी पुत्र स्व: अनिल कुमार रस्तोगी की तहरीर पर सोने का घडा दिखाकर की गयी लाखों की ठगी के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया था।
शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की दर्ज तहरीर कर आधार पर मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है , पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो के नामो का खुलासा करते हुए बताया की गिरफ्तार आरोपी हरजिन्दर उर्फ राजू पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी कैथुलिया थाना नानकमत्ता ने पूछताछ पर बताया कि हम एक गैंग के रूप में काम करते है, हमारी गैंग में लगभग 10-12 सदस्य हैं, अभी कुछ महिने पहले हमारी गैंग के कुछ सदस्यों ने थाना सितारगंज क्षेत्र में भी 70 लाख रुपये की लूट की घटना की थी । मैने ये रूपये ठगने की कला राजस्थान के कोटा क्षेत्र से सीखी है हम सीधे साधे लोगों को नकली सोने का घडा दिखाते हैं फिर उस सोने को हमारे साथी सुनार राजू रस्तोगी से चैक कराते हैं वह सोने को सही बताता है फिर जब पार्टी को विश्वास हो जाता है तो हम उसे पैसे लेकर अपने घर या अपने परिचित के घर बुलाते हैं वहां पर हमारी गैंग के कुछ लोग पुलिस या वन विभाग की वर्दी पहनकर रहते हैं व कुछ महिलाएं भी वहां पर रहती हैं जो हमारी सहायता करती हैं, हम सभी लोग मिलकर पार्टी से पैसा लूट लते हैं । पुलिस ने बताया की आरोपी सर्वेश अग्रवाल पुत्र स्व: कैलाश चन्द्र अग्रवाल निवासी बुद्ध बाजार कोतवाली मुरादाबाद ने पूछताछ में बताया कि मैं मूल रूप से मुरादाबाद का ही रहने वाला हूं मैने ही पैसे के लालच में वादी पक्ष को हरजिन्दर उर्फ राजू से मिलाया था, मैं पेशे से बीएएमएस डॉक्टर हूँ और मेरा मुरादाबाद में क्लीनिक भी है ।तथा तीसरे आरोपी करनैल सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी हरैया थाना नानकमत्ता ने पूछताछ पर बताया कि मैं वन विभाग में संविदाकर्मी हूँ, मेरे पास वन विभाग की वर्दी है, जो अंधेरे में नही पता लगता है कि पुलिस की वर्दी है या वन विभाग की वर्दी है । मैने उस दिन यही वर्दी पहनी थी जिसे पहनकर हम लोग पार्टी से पैसा लूटने गये थे । पैसे के लालच में आकर मैने यह काम किया है । गिरफ्तार तीनों आरोपी ने पूछताछ पर अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी उजागर किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 35000 हजार की रुपए की नगदी भी बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रतापपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेन्द्र पन्त, कीर्ति भट्ट, संजय कुमार, मनोज जोशी,अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार,सिपाही नवीन जोशी,शुभम सैनी, धनराज शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता ।नकली सोने का घड़ा दिखाकर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें