-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता। ड्रग्स फ्री इंडिया कार्यक्रम के तहत पुलिस ने लोगों को जागरुक किया।

नानकमत्ता। ड्रग्स फ्री इंडिया कार्यक्रम के तहत पुलिस ने लोगों को जागरुक किया।

एसओ    उमेश कुमार ने नशा तथा साइबर अपराध की लोगों को जानकारी दी।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता । ड्रग्स फ्री इंडिया, सुरक्षित जीवन कार्यक्रम के तहत पुलिस ने लोगों को नशे के प्रति जागरुक किया।
            बुधवार को थाना अध्यक्ष उमेश कुमार की मौजूदगी में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ड्रग्स फ्री इंडिया सुरक्षित जीवन कार्यक्रम के तहत समाज में फैला रहे नशे के प्रति लोगों को जागरुक किया, एसओ उमेश कुमार ने कहा की नशा हमारे युवाओं को खोखला कर रहा है। हम सभी को नशे के प्रति जागरुक होकर नशे के प्रति अभियान चलाकर नशे की लत में पड़े अपने परिवार के युवाओं को बचाना है। कहा की आज साइबर अपराध भी बडा चुका हैं, हमें साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्कत रहने की आवश्यकता है। मोबाइल पर किसी भी अपरिचित को अपनी जानकारी शेयर ना करे। थाना अध्यक्ष ने कहा की फ्रॉड व्यक्ति द्वारा आपको फोन कर बिना किसी अपराध के अपनी बातों से डराया जाता हैं, फिर खुद को पुलिस या सीबीआई का बताकर डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी जाती हैं, उन्होंने कहा की कई  लोग इसका शिकार भी हो जाते है‌, जबकि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ होता ही नहीं हैं, सभी को इसके प्रति जागरुक अति‌ अवशयक है। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक नेता केएन अटवाल ने अपने विचारों में कहा की पढे लिखे व्यक्ति भी नकली सीबीआई जैसे ठगो की बातों का शिकार हो जाते है, जबकि हमें इसकी शिकायत पुलिस से करनी चाहिए । उप निरीक्षक संजय कुमार ने यहा मौजूद लोगों को बताया की पुलिस निरन्तर नशा व उसके कारोबार में लिप्त तस्करो के विरुद्ध कारवाई कर रही हैं अब तक क ई नशा बेचने वालो को पकड़ सलाखो तक पहुंचाया जा चुका है। अपने आसपास फैल रहे नशे के कारोबार की सूचना पुलिस को देकर सहयोग करें ताकि पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगासके।यहा उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक मनोज जोशी, सिपाही नवीन जोश, शिक्षक नेता के एन अटवाल,पूर्व सभासद सुखलाल सिंह, आशिफ अली, व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष नन्नू चौहान, सोबरन सिंह, समीर, दिनेश गोयल, रिहान, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।



0 Response to "नानकमत्ता। ड्रग्स फ्री इंडिया कार्यक्रम के तहत पुलिस ने लोगों को जागरुक किया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article