नानकमत्ता । नशा मुक्ति अभियान के तहत चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस को सहयोग करने की अपील की।
गुरुवार को प्रतापपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र पंत के नेतृत्व में थाना नानकमत्ता के ग्राम प्रतापपुर,सड़ासड़िया चौराहे पर नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक किया गया , इस दौरान चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत ने यहां लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नशे की जद में आकर कई कई युवा अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है, उन्होंने कहा की अपने आस पास होने वाले नशे के कारोबार, व नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें,सूचना देने वालों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे तथा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। यहा प्रतापपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र पंत सिपाही गिरीश चन्द्र, नीरज नेगी,ग्राम प्रधान अवतार सिंह, प्यारा सिंह, जसपाल सिंह, तेज प्रताप सिंह, रघू सिंह बोरा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
0 Response to "नानकमत्ता । प्रतापपुर चौकी पुलिस से नशे के प्रति ग्रामीणों को किया जागरुक ।"
एक टिप्पणी भेजें