बालिक की पानी में डुबने से हुई मौत के बाद वाटर पार्क स्वामी ने पार्क में कारवाई से बचने के लिए लगा दिया ताला।
बिना लाइफ जैकेट के वाटर पार्क में नहाने के दौरान नाबालिक बालिका की परिजनों द्वारा मोबाइल में उतारी गई थी, फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल।
नानकमत्ता । बिना लाइव जाकेट के वाटर पार्क के पानी में उतरी नाबालिग बालिक की पानी में डूबने से मौत हो गयी, इस घटना के बाद परिवार व वाटर पार्क स्वामी में हडकप मच गया, आनन फानन में बालिका को उपचार के लिए निजि चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन बालिका अपना दम तोड़ चुकी थी, बिना सुरक्षा के चलाये जा रहे वाटर पार्क को इस घटना के बाद बन्द कर दिया गया तथा घटना की जानकारी पुलिस से छिपाकर मामले को रफादाफा कर दिया गया है। जबकि घटना चर्चा का बिषय बनी हुई है।
बता दे की नानकमत्ता के पास से सटे राजमार्ग के पास सहानी पौध साला से कुछ दूरी पर स्थित एक वाटर पार्क काफी समय से संचालित हैं, इस वाटर पार्क में बच्चों की सुरक्षा के लिये कोई भी इतेजाम होना नहीं बताया जा रहा है। बताया जा रहा हैं की बीते बुधवार की दोपहर में थाना नानकमत्ता की चौकी प्रतापपुर के अंर्तगत आने वाले ग्राम प्रतापपुर निवासी पूर्व ग्राम प्रधान की पोती परिवार के कुछ लोगों के साथ वाटर पार्क में आयी थी, नाबालिग जब पानी में उतरी तो उसे ना तो लाइव जाकेट सुरक्षा के लिए पहनाई गयी ना ही वहा वाटर पार्क के पास किसी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया, बताया जा रहा हैं कि परिवार के लोगों की नजर बचते ही बालिका पानी में डूब गयी जिसके आस पास कोई ना होने के कारण बालिका की मौत हो गयी, पता चलने पर परिवार व वाटर पार्क संचालक में हड़कंप मच गया आनन फानन में बालिका को निजी चिकित्सक को दिखाया गया तब तक बालिका दम तोड़ चुकी थी, कार्रवाई के डर से वाटर पार्क स्वामी द्वारा परिवार पर दबाव बनाकर मामले की सूचना पुलिस को नहीं देने दी गई तथा मामले को छुपाते हुआ , दफा दफा कम बालिका का संस्कार की कर दिया। जबकि इस घटना को लेकर नगर क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा बालिका का फोटो शेयर कर उसे श्रद्धांजलि देकर दुख प्रकट किया जा रहा है।
पुलिस को नहीं दी गयी घटना की सूचना। वाटर पार्क में बालिका के डूब जाने तथा उसकी मौत हो जाने की पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।
राजेंद्र पन्त
चौकी प्रभारी प्रतापपुर,नानकमत्ता ।
आखिर पुलिस से क्यों छुपाई गयी घटना की जानकारी।
नानकमत्ता । हाईवे पर स्थित वाटर पार्क में बीते बुधवार को पानी में डूबने से हुई बालिका की मौत के मामले में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई बल्कि परिजनों तथा वाटर पार्क स्वामी द्वारा पुलिस से इस घटना को छुपाया कर बालिका का दाह संस्कार किया गया है। इस घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बालिका को श्रद्धांजलि अर्पित कर दुख प्रकट किया जा रहा है।
0 Response to "नानकमत्ता । वाटर पार्क में डूबने से नाबालिग बालिका की हुई मौत,पुलिस को बिना सूचना दिए कर दिया गया बालिका का दाह संस्कार ।"
एक टिप्पणी भेजें