छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
नानकमत्ता । नदी किनारे चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी पर चौकी पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए मौके से शराब बनाने के उपकरण तथा शराब बरामद की, छापे की भनक लगता ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।
शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में प्रतापपुर चौकी पुलिस द्वारा चौकी प्रतापपुर के ग्राम कच्ची खमरिया में देवहा नदी के किनारे टिब्बा के पास शीशम के पेड़ के नीचे लगी कच्ची शराब की भट्टी पर पुलिस द्वारा छापा मार कार्रवाई की गयी, छापे के दौरान पुलिस ने मौके से एक रबर की ट्यूब में भारी 60 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए, पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान शराब तस्कर मन्नी सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कच्ची खमरिया पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग गया।मौके पर करीब 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया । फरार मन्नी सिंह पुत्र प्रीतम सिंह के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में धारा 60(1)/60(2)आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया l छापा मारने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र पंत , सिपाही नीरज नेगी, गिरीश चंद्र , राज कुंवर सिंह शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता । नदी किनारे चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी पर पुलिस की छापामार कारवाई ।मौके से साठ लीटर शराब, व उपकरण बरामद। "
एक टिप्पणी भेजें