तहसीलदार ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण ,संचालक नहीं दिखा पाया सुरक्षा मानक प्रमाण पत्र।
नानकमत्ता । बीते दिवस नेशनल हाइवे से सटे वाटर पार्क में नाबालिग की डूबने की घटना का मामला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही जांच के निर्देश दिये गये।
शुक्रवार को तहसीलदार सितारगंज हिमांशु जोशी द्वारा वाटर पार्क का अपने राजस्व कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्लाइडिंग का सेफ्टी प्रमाण पत्र व अन्य सुरक्षा मानक-गार्ड आदि की तैनाती नहीं पाए जाने,तथा संचालक द्वारा सुरक्षा मानक प्रमाण पत्र उपलब्ध न करा पाने एवं भविष्य में संभावित दुर्घटना के होने की आंशका को देखते हुए क्रिस्टल लैंड वाटर पार्क को सील कर दिया गया है। यहां कानूनगो मोहिदउद्दीन, पटवारी अमित शाही मौजूद रहे। दूरभाष पर जानकारी देते हुए पटवारी अमित शाही ने वाटर पार्क के सील होने की जानकारी दी। जबकि दूरभाष पर तहसीलदार से मामले की जानकारी लेनी चाही परन्तु सम्पर्क नहीं हो पाया।
0 Response to "नानकमत्ता । सुरक्षा मानक पूरे ना होने पर क्रिस्टल लैंड वाटर पार्क को किया सील।"
एक टिप्पणी भेजें