
देहरादून । उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मिली हरी झंडी, हाईकोर्ट ने आरक्षण विवाद में दी आंशिक राहत
सुनवाई के दौरान एक याचिकाकर्ता ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कोर्ट को बताया कि देहरादून के डोईवाला ब्लॉक में ग्राम प्रधानों की 63 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। याचिकाओं में यह भी तर्क दिया गया कि कई सीटों पर लंबे समय से एक ही वर्ग को आरक्षण दिया जा रहा है, जो संविधान के अनुच्छेद-243 और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है।
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर ने बताया कि अब जबकि रोक हट चुकी है, राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम को संशोधित कर आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार नियत समय में याचिकाओं पर अपना जवाब देगी।
हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि याचिकाओं पर अंतिम निर्णय लेने से पूर्व चुनावों में विजयी होने वाले प्रत्याशियों को भी सुना जाएगा। पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने कोर्ट परिसर में मीडिया से बातचीत में बताया कि जल्द ही नया चुनाव शेड्यूल जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जुलाई माह में पूरी पंचायत चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह निर्णय राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पुनः गति देने वाला माना जा रहा है, जहां पंचायत चुनावों को लेकर लंबे समय से अनिश्चितता बनी हुई थी। अब सभी की निगाहें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए जाने वाले संशोधित कार्यक्रम पर टिकी हैं।
0 Response to "देहरादून । उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मिली हरी झंडी, हाईकोर्ट ने आरक्षण विवाद में दी आंशिक राहत"
एक टिप्पणी भेजें