नानकमत्ता । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत एचता 13 से इस बार सदस्य पद पर निवर्तमान ग्राम प्रधान एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह के बाजी मारने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। यहा ग्रामीणों के एक तरफा मिल रहे समर्थन से भूपेंद्र सिंह के जीत का आसार तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है।
बता दे की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार नानकमत्ता के नानक सागर डाम पार स्थित ग्राम पंचायतों में ऎचता जिला पंचायत वार्ड 13 सदस्य की सीट पर चुनाव लड रहे भूपेन्द्र सिंह की स्थित खासी मजबूत नजर आ रही हैं, इस बार भूपेन्द्र सिंह के जिला पंचायत चुनाव में सदस्य पद पर की गयी दावेदारी से उनके प्रतिद्वंद्वियों के होश उड गये हैं, यहा के लोग ने यहा पूर्व में जिला पंचायत सदस्य का गांव में विकास ना करा पाने के चलते खासा विरोध कर भूपेन्द्र सिंह के पक्ष में चुनाव मतदान करने का मन बना रखा है, जिससे इस बार भूपेन्द्र सिंह की जीत होना तय माना जा रहा है।
0 Response to "नानकमत्ता । जिला पंचायत ऎचता वार्ड 13 से भूपेन्द्र सिंह के पक्ष में वही चुनावी वयार। "
एक टिप्पणी भेजें