नगर का तिवारी मेडीकल की दुकान को टीम ने किया सील।
नानकमत्ता । नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नगर के एक मेडिकल स्टोर पर नशे की गोलियां बेचने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस तथा ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल को सील कर दिया है।
शुक्रवार को थाना अध्यक्ष उमेश कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस टीम व ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत नशे की गोलियां बेचने की शिकायत पर गुरुद्वारा के पास स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से नशीली गोलियां मिलने पर दुकान स्वामी मनोज तिवारी के विरुद्ध ड्रग व कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा दुकान को सील किया गया है।
0 Response to "नानकमत्ता । पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम का मेडिकल स्टोर पर छापा।"
एक टिप्पणी भेजें