-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता ।नशा तस्कर लखविंदर सिंह उर्फ लकी दो नेपालियो के संग धरा गया।

नानकमत्ता ।नशा तस्कर लखविंदर सिंह उर्फ लकी दो नेपालियो के संग धरा गया।

तीनों आरोपियो के कब्जे से लगभग 62 ग्राम स्मैक व , बिना नम्बर कार, व स्कूटी बरामद ।

नानकमत्ता ।  नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 62 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो नेपाली मूल के नशा तस्कर है।
            शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आगामी पंचायत चुनाव के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ‌की टीम ने नानक सागर बैराज डैम किनारे वाटर स्कोर्स तिराहे पर से एक कार सवार तीन नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लगभग 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई हैं, पुलिस पूछताछ में पकड़े गये आरोपियो ने अपना नाम व पता लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बिजली कॉलोनी, सिद्धा नवदिया,  नानकमत्ता, व  गणेश बहादुर बिष्ट  पुत्र वीर बहादुर बिष्ट तथा अनिल कठैत उम्र 19 वर्ष  पुत्र तिलक कठैत निवासी वेद कोट नगर पालिका 10 कंचनपुर चौकी देइजी आँचल  जिला-कंचनपुर, महाकाली अंचल, नेपाल बताया हैं, पुलिस ने आरोपियो के पास से एक स्कूटी व पांच हजार की नेपाली मुद्रा व दो हजार की भारतीय मुद्राभी बरामद हैं पूछताछ में नेपाली मूल के दोनों आरोपियो ने बताया कि हम लोग नेपाल से नानकमत्ता में लखविंदर सिंह से स्मैक खरीदने के लिए आये थे। पुलिस के अनुसार एसएसपी उधम सिंह नगर को स्पेशल ब्रांच, नेपाल सीमा से आरोपी सुखदेव और उसके भाई लखविंदर के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। शिकायत में बताया गया था कि ये लोग नेपाली मूल के युवाओं को स्मैक बेच रहे हैं। आरोपी लखविंदर पहले भी दो बार जेल जा चुका  हैं। आरोपी लखविंदर की संपत्ति की जांच भी की जाएगी । पुलिस ने बीती  10 जुलाई 2025 को आरोपी लखविंदर के भाई सुखदेव को नेपाली तस्कर के साथ नशा तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकडने वाली पुलिस टीम में प्रतापपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र पंत , उप निरीक्षक मनोज जोशी, सिपाही  गिरीश चन्द्र,  नवीन जोशी , प्रकाश आर्य, राजकुमार शामिल हैं।

0 Response to "नानकमत्ता ।नशा तस्कर लखविंदर सिंह उर्फ लकी दो नेपालियो के संग धरा गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article