
नानकमत्ता । ग्राम पंचायत देवीपुरा से प्रधान पद पर जीत दर्ज करा सकती हैं खुशदीप कौर ।
ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी भागवती देवी, व पार्वती को मिल सकती हैं चुनाव में करारी हार।
नानकमत्ता । ग्राम पंचायत देवीपुरा से इस ग्राम प्रधान पद के लिए चार प्रत्याशियो द्वारा अपने नामांकन पत्र भरकर चुनाव मैदान में अपना अपना हार जीत को भाग्य आजमा रहे हैं।
बता दे कि इस बार ग्राम पंचायत देवीपुरा से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी खुशदीप कौर के पक्ष में चुनावी लहर मजबूत होती दिखाई दे रही है, खुशदीप कौर इस बार चुनावी मैदान में अपने प्रतिद्वंद्वियों में ग्राम प्रधान पद की महिला प्रत्याशी भागवती देवी तथा पार्वती देवी के खासी चुनावी पटखनी दे सकती हैं, यहां गांव का चुनावी माहौल खुशदीप कौर के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है,गांव के लोगों के रुझान के अनुसार खुशदीप कौर ग्राम पंचायत देवीपुरा से इस बार अपनी जीत का परचम लहरा सकती है, हालांकि अभी चुनाव में मतदान का होना बाकी हैं जो चुनाव मतदान व मतदाता के अंतिम निर्णय को साबित करेगा।
0 Response to "नानकमत्ता । ग्राम पंचायत देवीपुरा से प्रधान पद पर जीत दर्ज करा सकती हैं खुशदीप कौर ।"
एक टिप्पणी भेजें