नानकमत्ता । चुनाव निर्वाचन आयोग की आखो में धूल झोककर तीन बच्चों के होने की जानकारी छिपाकर एक महिला प्रत्याशी ग्राम पंचायत देवीपुरा से ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड रही हैं, जिससे ना केवल निर्वाचन के नियमों की धज्जिया उड रही है बल्कि चुनाव की पारदर्शिता भी भंग हो रही है।
बता दे की नगर से सटे नानक सागर डाम पर स्थित ग्राम पंचायत देवीपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत देवीपुरा से एक महिला प्रत्याशी द्वारा बीते दिवस चुनाव निर्वाचन अधिकारी विकासखंड सितारगंज के समक्ष इसी ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।जिस पर गांव के ही एक महिला प्रत्याशी के पति द्वारा तीन बच्चों की जानकारी एवं साक्ष्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी को देकर महिला के नामांकन पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी गयी थी, बाद में मामले को रफादफा करने को महिला प्रत्याशी के स्वजनो द्वारा आपत्तिकर्ता से साठ गांठ कर आपत्ति को वापस करा लिया गया, जबकि महिला प्रत्याशी के तीन बच्चों की जा गांव के आगनवाडी केन्द्र के रजिस्टर में दर्ज है।एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा इसकी सूचना लगाकर आगनबाडी केन्द्र से महिला के तीन बच्चों के होने की जानकारी चाही गयी।
0 Response to "नानकमत्ता । तीन बच्चों की जानकारी छिपाकर महिला लड रही ग्राम प्रधान पद पर चुनाव।"
एक टिप्पणी भेजें