निर्वाचन के नियम व कानूनो की खुलेआम उडाई जा रही हैं धज्जिया ।
तीन बच्चों की जानकारी छिपाकर महिला प्रतियाशी ने ग्राम पंचायत देवीपुरा से भरा हैं पर्चा।
नानकमत्ता।इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग पूरी तरह से बौना साबित हो रहा है, कुछ प्रतियाशियो ने अपने तीन बच्चों की जानकारी छिपाकर निर्वाचन के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया हैं वे निर्वाचन के संरक्षण में नियमों की धज्जिया उडाकर बिना की डर के चुनाव में पूरे दमखम के साथ बिना प्रचार प्रसार की अनुमति लेकर गांव में ट्रैक्टर व टेम्पो से प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
बता दे की विकास खण्ड सितारगंज के ग्राम पंचायत देवीपुरा निवासी एक महिला प्रतियाशी द्वारा भी अपने तीन बच्चों की जानकारी छिपाकर चुनाव निर्वाचन अधिकारी सितारगंज के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया है, जिसके बलबूते पर महिला गांव में जोर शोर से चुनाव लड रही हैं, तथा चुनाव अधिकारी से मिले चुनाव चिन्ह आइसक्रीम पर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने का प्रचार प्रसार कर रही है। चुनाव आयोग की पारदर्शिता यहां तार तार होती दिखाई दे रही है। बताते चले की तीन बच्चों की जानकारी छिपाकर चुनाव लड रही महिला प्रतियाशी के नामांकन पर आपत्ति के बाद भी चुनाव निर्वाचन द्वारा इस ओर अपनी कारवाई करने के वजाये अपनीआखे मूद लेना मिली भगत की कहानी को दोहराह रहा है।
0 Response to "नानकमत्ता। प्रचार की अनुमति लिए बिना गांव में प्रचार कर रही महिला प्रत्याशी ।"
एक टिप्पणी भेजें