
नानकमत्ता।नगर पंचायत चेयरमैन पर भाजपा विरोधी गतिविधियों का आरोप।
भाजपा जिला अध्यक्ष को पत्र सौंपकर चेयरमैन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग ।
नानकमत्ता । भाजपा नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर संभल द्वारा भाजपा के जिला अध्यक्ष को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से खूब वायरल हो रहा हैं, वायरल पत्र में भाजपा नेता भास्कर संभल द्वारा अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष को लिखा गया हैं की भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जिला पंचायत क्षेत्र 13 एचता से प्रतियाशी बनाया हैं ।आरोप हैं की नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा विपक्षी पार्टी के प्रतियाशी का प्रचार किया गया,जो पार्टी की नीति रिती के खिलाफ हैं, उन्होंने पत्र के माध्यम से भाजपा समर्पित चेयरमैन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। , सोशल मीडिया पर वायरल पत्र के संबंध में जब भाजपा नेता भास्कर संभल से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की मामला सही हैं उनके द्वारा अभी जिला अध्यक्ष से शिकायत की गयी हैं, यदि उस पर कारवाई नहीं गयी गयी तो वे इसकी शिकायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी करेंगे ।
कांग्रेस के कुछ वाधियों ने भाजपा को बनाया अपना नया घर।
नानकमत्ता। बीते कुछ समय पूर्व कांग्रेस से वाघी हुए कुछ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा को अपना नया घर तो बना लिया लेकिन ये कांग्रेस के वाघी अपने जहन से काँग्रेस की रिती निती को शायद खत्म नहीं कर पाये हैं, जिसका परिणाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कहीं कहीं झलकता नजर भी आया,जिसका खमियाजा शायद इस चुनाव के आने वाले परिणामो में भाजपा के प्रतियाशियो को हार के रुप में भुगतना भी पड़ सकता है। कांग्रेस के वाघियो को भाजपा में अपना नया घर बनाने में कोई खासी दिक्कते नहीं आयी, उन्होंने भाजपा के ही कुछ नेताओं ने आसानी से पार्टी में जगह दिलाकर उनपर भाजपा की मोहर लगवा दी, अब वहीं पार्टी के लिए फूलों की जगह काटे वोने का काम करते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा संरक्षण में यह नेता अपनी मनमानी कर खासे रौव में दिखाई देते हैं।
0 Response to "नानकमत्ता।नगर पंचायत चेयरमैन पर भाजपा विरोधी गतिविधियों का आरोप।"
एक टिप्पणी भेजें