
नानकमत्ता ।अपनो की बगावत के बाद भी, हार को मात देकर जीत गये, भास्कर संभल।
ग्राम एचता की जिला पंचायत सीट से 3721 मत प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज कराई।
नानकमत्ता । अपनो के भारी विरोध के बाद भी भाजपा नेता भास्कर संभल ने नानकमत्ता विधानसभा के अंर्तगत आने वाली ग्राम एचता की जिला पंचायत सदस्य की सीट से 3721 मत प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज कराई हैं, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुखजीत सिंह को 9 मतो से परास्त किया है। सुखजीत सिंह को 3712 मत प्राप्त हुए थे।
बता दे कि ग्राम एचता से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने ने दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर संभल ने पार्टी के ही समर्पित नगर पंचायत चेयरमैन पर चुनाव में वदखिलाफी का आरोप लगाकर पार्टी के जिला अध्यक्ष से इसकी लिखित शिकायत की थी, उनके द्वारा भाजपा के जिला अध्यक्ष को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था, उनका आरोप था कि गैर पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चेयरमैन द्वारा उनके विरुद्ध प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बताते चले की इस बात से कतई इन्कार नहीं किया जा सकता की भास्कर संभल को अपनों के ही विरोध के बाद अपनी जीत दर्ज के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ा है। अन्दर खाने अपनो के द्वारा ही भास्कर संभल के विरुद्ध किए गए चुनाव प्रचार से उनके चुनाव में खासी दिक्कते आयी, लेकिन बगावत करने वालो को मात देकर भास्कर संभल हारते हारते चुनाव जीत गये ।
0 Response to "नानकमत्ता ।अपनो की बगावत के बाद भी, हार को मात देकर जीत गये, भास्कर संभल।"
एक टिप्पणी भेजें