
नानकमत्ता । लोहाघाट का स्मैक तस्कर प्रतापपुर चौकी पुलिस के हत्थे चढा।
10 ग्राम स्मैक के साथ दस हज़ार सात सौ (10,700) रूपए की नगदी बरामद ।
आरोपी के विरुद्ध थाना लोहाघाट में दर्ज हैं नशा तस्करी के तीन मुकदमे ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चौकी पुलिस द्वारा चलाये गये चैकिग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में मानक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की शाम को थाना की चौकी प्रतापपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान की गयी कारवाई के तहत ग्राम मच्छी झाला डैम के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से दस (10) ग्राम स्मैक/ हेरोइन बरामद हुई, पुलिस की पूछताछ में पकडे गये आरोपी ने अपना नाम अभिषेक ओली पुत्र रमेश चंद्र ओली निवासी मीना बाज़ार लोहाघाट थाना लोहाघाट जनपद चंपावत का रहने वाला बताया हैं , पुलिस को आरोपी के पास से दस हज़ार सात सौ (10,700) रूपे की नकदी भी मिली है। थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया की पकडे गये आरोपी अभिषेक ओली के विरुद्ध थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत में स्मैक तस्करी के अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गए आरोपों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 8/21 नारकोटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रतापपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र पंत, मुख्य आरक्षी भगवान राम,सिपाही श्याम थापा , राज कुँवर शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता । लोहाघाट का स्मैक तस्कर प्रतापपुर चौकी पुलिस के हत्थे चढा।"
एक टिप्पणी भेजें