
नानकमत्ता । छात्रा के ग्राम प्रधान चुने जाने पर उन्हें अध्यक्ष व समिति ने साल ओढ़ा कर सम्मानित किया
नानकमत्ता । शिशु मंदिर एवं प्राथमिक विद्यालय नगला की छात्रा भारती राणा के ग्राम प्रधान बनने पर विद्यालय अध्यक्ष उमेश अग्रवाल तथा समिति ने भारती राणा का साल ओढ़ा कर सम्मानित किया । उमेश अग्रवाल ने कहा कि ये विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है कि भारती राणा ने इसी विद्यालय से अपनी शिक्षा की शुरुआत करी थी और आज ग्राम प्रधान के रूप में मुख्य अतिथि बनी है । ग्राम प्रधान भारती राणा ने कहा कि आज वो बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही है कि जिस स्कूल से उसने अपनी शिक्षा की शुरुआत करी थी आज उसी स्कूल में ग्राम प्रधान के रूप में ध्वजारोहण करने का अवसर मिला इसके लिए भारती ने समिति , सभी आचार्यों का धन्यवाद किया। इसी के साथ समिति ने क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य मधु राणा पति गुरनाम सिंह , क्षेत्रीय बी डी सी विष्णु राणा को भी सम्मानित किया । इस अवसर पर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी , प्रकाश सिंह, मुल्ली सिंह , संजय जैन प्रधानाचार्य जुकरिया जी , समस्त आचार्य तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 Response to "नानकमत्ता । छात्रा के ग्राम प्रधान चुने जाने पर उन्हें अध्यक्ष व समिति ने साल ओढ़ा कर सम्मानित किया "
एक टिप्पणी भेजें