
नानकमत्ता । ग्राम सिद्धा नवदिया की महिला नशा तस्कर को 9.70ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
नानकमत्ता । नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस की टीम ने महिला नशा तस्कर को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत गस्त के दौरान ग्राम सिद्धानवादिया क्षेत्र से एक महिला तस्कर को 9.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पत्नी स्वर्गीय गुरमेज सिंह निवासी सिद्धानवादिया बताया हैं, पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा क्षेत्र में काफी लंबे समय से नशा बेचे जाने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी। आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटी एक्ट की धारा - 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज जोशी मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार महिला मुख्य आरक्षी काली सैलाल ,सिपाही शुभम सैनी शामिल ।
0 Response to "नानकमत्ता । ग्राम सिद्धा नवदिया की महिला नशा तस्कर को 9.70ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें