
नानकमत्ता ।रामपुरी चाकू के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा, चालान कर भेजा जेल।
नानकमत्ता । संदिग्धों पर निगरानी के लिए गस्त पर निकली पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से नाजायज चाकू बरामद हुआ है।
मंगलवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर चौकी पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के लिए गस्त पर थी पुलिस जब नानक सागर डैम के पास स्थित नर्सरी के पास पहुंची तो ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से रामपुरी चाकू बरामद हुआ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाशदीप पुत्र जगजीत सिंह निवासी जोगीठेर नगला प्रतापपुर नंबर सात बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 4 / 25 के तहत के अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में प्रतापपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र पन्त, सिपाही गिरीश चंद, राजकुंवर,शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता ।रामपुरी चाकू के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा, चालान कर भेजा जेल।"
एक टिप्पणी भेजें