
देहरादून । जनपद उधम सिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से अजय मौर्या होंगे प्रत्याशी।
डेस्क- रिपोर्ट
देहरादून ।भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड प्रदेश के महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु शनिवार को प्रतियाशियो की दुसरी सूची जारी कर दी है।
बता दे की उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बाद अब आगामी 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये चुनाव होना हैं, जिसको लेकर भाजपा द्वारा आरक्षण श्रेणी के आधार पर रुद्रप्रयाग महिला सीट पर पूनम कठैत, टिहरी महिला सीट पर सोना सजवाण, व चम्पावत सामान्य सीट पर आनंद सिंह अधिकारी एवं जनपद उधमसिंहनगर में ओबीसी सीट पर अजय मौर्या को अपना प्रतियाशी घोषित कर समिति ने आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। बताते चले की जनपद उधमसिंहनगर की जिला पंचायत सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा अजय मौर्या के नाम पर मोहर लगाने से नानकमत्ता के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुर नम्बर चार से जिला पंचायत सीट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती अमनदीप कौर नामधारी पत्नी रनजीत सिंह नामधारी, व ग्राम बरा की भंगा सीट से जिला पंचायत सदस्य बनी रेनू गंगवार भी भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दौड़ में शामिल थी, जिन्हें भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने की खासी उम्मीदे थी, लेकिन भाजपा ने जनपद उधम सिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अजय मौर्य के नाम पर मोहर लगाकर दोनों की उम्मीदो पर पानी फेर दिया ।
0 Response to "देहरादून । जनपद उधम सिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से अजय मौर्या होंगे प्रत्याशी।"
एक टिप्पणी भेजें