
नानकमत्ता। थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धा में कचरे में पड़ा मिला अवैध तंमचा,व कैमरा ।
नानकमत्ता । ग्रामीणों की सूचना पर बीते शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धा से पुलिस ने कचरे के ढेर में पड़ा एक अवैध तंमचा, एक कैमरा, व कुछ अन्य सामान बरामद किया है। वहीं मौके पर मौजूद 112 वाहन पर तैनात पुलिसकर्मियो द्वारा दो लोगों को हिरासत में लिया है।
बता दे की शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की ग्राम सिद्ध नवदिया में कचरे के ढेर पर अवैध तमंचा , कैमरा तथा घर से चोरी किया गया कुछ सामान पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही पुलिस के 112 वहां पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे पुलिस ने मौके से एक तमंचा तथा एक कैमरा वह अन्य वस्तु बरामद की है। वही यहां जमा भारी भीड़ से पुलिस ने मौके पर दो लोगों को भी पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है। बता दें कि पुलिस ने जिस कचरे के ढेर से अवैध तमंचा तथा कैमरा बरामद किया है वह कचरे का ढेर नशीली दवाइयां के रैपर का उसके उपरी भाग का है। अलबत्ता पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, वही ग्रामीणों द्वारा इस मामले का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
0 Response to "नानकमत्ता। थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धा में कचरे में पड़ा मिला अवैध तंमचा,व कैमरा ।"
एक टिप्पणी भेजें