
नानकमत्ता । चौकी पुलिस ने चाकू के साथ युवक को किया गिरफ्तार ।
नानकमत्ता । अवैध असलाह तथा संदिग्धों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर चौकी पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध असलाह तथा संदिग्धों पर निगरानी रखने को चलाये गये अभियान के दौरान चौकी क्षेत्र के आनंद नगर गांव से संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बलविंदर सिंह उर्फ टैनी पुत्र स्व: जगीर सिंह निवासी प्रतापपुर नंबर 7 नगला थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 4/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में चौकी इन्चार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र पंत ,मुख्य आरक्षी भगवान राम, सिपाही गिरीश चंद्र शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता । चौकी पुलिस ने चाकू के साथ युवक को किया गिरफ्तार ।"
एक टिप्पणी भेजें