
पढिए। नानकमत्ता पुलिस ने अवैध विदेशी पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार ।
दो महीन पहले जशपाल नाम के व्यक्ति से लखीमपुर खीरी से खरीद कर लाया था पिस्टल ।
नानकमत्ता । अवैध हथियारों एवं संदिग्धों पर निगरानी करने को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अवैध हथियारों एवं संदिग्ध लोगों पर पुलिस द्वारा रखी जा रही निगरानी के तहत पुलिस की टीम ने बीते गुरुवार को देहवा नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से एक युवक को संदिग्ध दिखाई पड़ने पर गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने युवक के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद किया है, पुलिस ने बताया की युवक से बरामद पिस्टल पर अंग्रजी में मेडईन इटली ऑटो पिस्टल गुदा हुआ है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम लखविन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी दहला नानकमत्ता बताया है, जिसने पुलिस को बताया कि वह यह पिस्टल अपनी आत्मरक्षा के लिए दो महीन पहले जशपाल नाम के व्यक्ति से लखीमपुर खीरी से खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवल किशोर, मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार, सिपाही लोकेश तिवारी शामिल है।
0 Response to "पढिए। नानकमत्ता पुलिस ने अवैध विदेशी पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार ।"
एक टिप्पणी भेजें