
नानकमत्ता ।ग्राम नगला में संभागीय स्तर पर हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन ।
प्रतियोगिता में रुद्रपुर , हल्द्वानी , काशीपुर , खटीमा, सितारगंज , शक्तिफार्म , भवाली से आए लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
नानकमत्ता । ग्राम नगला के रामनिवास सरस्वती अग्रवाल सरस्वती प्राथमिक विद्यालय नगला में संभागीय स्तर खेल की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्थान से आये संस्थापक परिवार के गुरु ओमप्रकाश स्वामी जी एवं विशिष्ट अतिथि गुरु माता वंदना स्वामी , विद्यालय अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष महेश मित्तल तथा निरीक्षक ईश्वरी दत्त जोशी द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि ओमप्रकाश स्वामी ने अपने संबोधन में बच्चों को गुरु , माता पिता के बचनो पर तथा इनके संस्कारों पर चलने को कहा ।इस प्रतियोगिता में रुद्रपुर , हल्द्वानी , काशीपुर , खटीमा, सितारगंज , शक्तिफार्म , भवाली आदि जगहों से आए लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर ग्राम भारती राणा, मंगत लोस्टा, मदन अग्रवाल , ज्ञानेन्द्र तिवारी , संजीता अग्रवाल , लता अग्रवाल , प्रमोद अग्रवाल , संजय जैन, मुल्ली सिंह राणा , विष्णु राणा , प्रकाश डिक्टिया, प्रधानाचार्य गौरी दत्त आदि उपस्थित थे।
0 Response to "नानकमत्ता ।ग्राम नगला में संभागीय स्तर पर हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन ।"
एक टिप्पणी भेजें