
नानकमत्ता । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया नानकसागर डाम का निरीक्षण ।
अधिकारियों को आपदा की आंशका से हर सम्भव निपटने तथा लोगों की सुरक्षा को निर्देशित किया।
भाजपा पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राना के निवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया ।
नानकमत्ता । प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने नानकसागर डाम के जल स्तर का निरीक्षण किया, उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है।
बीते रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अधिकारी नितिन भदौरया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एवं अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नानकमत्ता के नानक सगर डाम पर पहुंचकर लगातार हो रही बारिस से जलाशय की स्थित का जायज़ा लिया , इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने नानकसागर डाम के अधिकारी कक्ष में लगे पानी के स्टोर एव निकासी के चार्ट का भी अवलोकन किया । उन्होंने मौके पर मौजूद जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को आने वाली हर आपदा की आंशका से हर सम्भव निपटने तथा लोगों की सुरक्षा को निर्देशित किया, बता दे कि सीएम धामी नानकमत्ता के ग्राम सरौजा स्थित भाजपा के पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राना के निवास पर पहुंचे यहां उन्होंने पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राना के पिता स्व: फिरु सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा दुखी परिवार को ढाढस बधाया। यहां उमेश अग्रवाल, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष याशीन सलमानी, सुमित, सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।
0 Response to "नानकमत्ता । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया नानकसागर डाम का निरीक्षण ।"
एक टिप्पणी भेजें