
चंपावत: बारिश के चलते जनपद चंपावत के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने दी जानकारी।
चम्पावत: अजय गणपति पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर – चम्पावत में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु निरीक्षण किया गया उन्होंने प्रभारी निरीक्षक चम्पावत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को वर्षा ऋतु व सम्भावित आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रहने के दिये आदेश, आपदा से सम्बन्धित सूचना/मार्ग बाधित होने की सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए आवश्यक आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुचने के दिये निर्देश
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सड़क मार्ग बाधित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सम्बन्धित विभागों से सामनजस्य बनाते हुए आम जनमानस व यात्रीगणों की जानमाल की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को समय समय पर सूचित करेंगें।
0 Response to "चंपावत: बारिश के चलते जनपद चंपावत के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने दी जानकारी।"
एक टिप्पणी भेजें