
नानकमत्ता ।सिंचाई खंड उत्तरप्रदेश की भूमि पर बैठे अतिक्रमणकारियो को उत्तराखण्ड की सरकारी सुविधाएं का लाभ।
पिछले वर्ष जिलेदार सिंचाई खंड बरेली ने अतिक्रमणकारियो को थामाये हैं नोटिस।
नानकमत्ता । नगर पंचायत द्वारा नगर में बनाया गया वार्ड नम्बर चार बंगाली कालोनी सिंचाई खंड बरेली उत्तर प्रदेश की भूमि पर कब्जा कर उसपर पक्के निर्माण कर पूरी तरह से अतिक्रमण कर बैठा हैं। यहां निवास कर रहे बंगाली समाज के लोग रह तो उत्तर प्रदेश की जमीन रहे हैं लेकिन ये उत्तराखंड सरकार की सरकारी सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा इन अतिक्रमणकारियो को सड़क, पानी, नाली, लाइट के साथ ही सरकार की योजना का लाभ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इन अतिक्रमणकारियो को नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा परिवार रजिस्टर में शामिल किये जाने के साथ ही उन्हें यहा चुनाव लडने का अधिकार भी दिया गया हैं, यहां से एक सभासद भी चुनकर नगर पंचायत नानकमत्ता में दर्ज होकर बंगाली कालोनी वार्ड का नेतृत्व कर रहा है।इन अतिक्रमणकारियो के पास उत्तराखंड का वोटर पहचान पत्र होने के साथ ही आधार कार्ड , गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, के साथ ही तहसील द्वारा स्थाई एवं जाति के प्रमाण पत्र भी निर्गत कराए गए हैं। इतना ही नहीं सिंचाई खंड उत्तर प्रदेश की भूमि पर बैठे यह अतिक्रमणकारी, यहा के लोकसभा, विधानसभा, के साथ ही नगर पंचायत के चुनावों में पूरी तहर से मतदान कर प्रतिभाग भी करते हैं। उत्तर प्रदेश सिंचाई खंड बरेली के स्वामित्व की भूमि पर बैठे इन अतिक्रमणकारियो को 1 अगस्त 2023 को जिलेदार सिंचाई खंड बरेली द्वारा अतिक्रमण के नोटिस भी दिये आए गए हैं। परंतु इन अतिक्रमणकारियो से अभी तक सिंचाई खंड बरेली द्वारा अपनी भूमि को अब मुक्त नहीं कराया गया है। वही सिंचाई खंड उत्तर प्रदेश की सरकारी भूमि बैठे अतिक्रमणकारियो पर मेहरबान नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा उत्तराखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व विकास का लाभ पहुंच कर सरकार की लाखों की धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
0 Response to "नानकमत्ता ।सिंचाई खंड उत्तरप्रदेश की भूमि पर बैठे अतिक्रमणकारियो को उत्तराखण्ड की सरकारी सुविधाएं का लाभ।"
एक टिप्पणी भेजें