
नानकमत्ता । पुलिस ने मच्छी झाला डैम के पास से वाइक सवार को 19.55 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।
पकड़े गए आरोपों के पिता कुलवंत सिंह को पूर्व में गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है पुलिस।
नानकमत्ता । वाहन चैकिंग के दौरान चौकी पुलिस ने वाइक सवार को अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नानकमत्ता की प्रतापपुर चौकी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान मच्छी झाला डैम के पास से एक मोटरसाइकिल UK06BH 9053 पर सवार व्यक्ति को चैकिंग के लिए रोका गया, संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 19.55 ग्राम स्मैक/ हेरोइन बरामद हुई पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गुरदास सिंह के पुत्र कुलवंत सिंह निवासी प्रतापपुर नंबर 07 जोगीठेर बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरदास सिंह के पिता कुलवंत सिंह को पूर्व में नानकमत्ता पुलिस द्वारा स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके विरुद्ध भी पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है जो वर्तमान में जेल में है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल कर , आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर ले के समक्ष पेश किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र पंत, सिपाही गिरीश चंद्र, राजकुंवर बोरा शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता । पुलिस ने मच्छी झाला डैम के पास से वाइक सवार को 19.55 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें