नानकमत्ता।श्रद्धालु की चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार।
गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में संदिग्धो एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने ग्राम सुनखरी बैरियर के पास से रोड से बाय और कच्चे जाने वाले रास्ते से दो युवकों को एक मोटरसाइकिल UK06BL 2160 के साथ गिरफ्तार किया हैं , आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल को बीते 24 अक्टूबर 2025 को गुरुद्वारा परिसर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से चोरी किया था, मोटरसाइकिल चोरी के संदर्भ में भक्ति नगर रूद्रपुर ,थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर निवासी धनंजय बैरागी पुत्र दीपक बैरागी ने प्राथमिक की दर्ज कराई थी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 303(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया था, चोरी की वारदात के बाद पुलिस की जारी सुरागरसी पतारसी में दोनों चोर चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ धरे गये, पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों नेअनुज सिंह राना पुत्र स्व0 प्रेम सिंह राना निवासी चांदपूर थाना खटीमा व बृजेश सिंह राना पुत्र बादाम सिंह निवासी दिया थाना खटीमा बताया है। दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी कर पुलिस ने पकड़े दोनों चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक हरिश्चंद्र हरीश चन्द, मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार, सिपाही लोकेश तिवारी शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता।श्रद्धालु की चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार। "
एक टिप्पणी भेजें