-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता। नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

नानकमत्ता। नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

 
राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून व्यवस्था, जागरूकता, पुलिस की छवि में सुधार, विषय पर गोशन स्कूल ने प्रस्तुत की भाषण प्रतियोगिता।

नानकमत्ता। राष्ट्रीय एकता दिवस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर, पुलिस  तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूली बच्चों के साथ 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के परिसर से प्रारंभ होकर नानकमत्ता  बाजार तक संपन्न हुई, जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले, छात्र-छात्राओं को थानाध्यक्ष उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, डॉ प्रेम सिंह राणा द्वारा ट्रॉफी, एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए, मैराथन दौड़ में क्षेत्र के लगभग 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, सभी को सभा के दौरान प्रमाण पत्र वितरित किए गए। तत्पश्चात गोशन स्कूल नानकमत्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून व्यवस्था, जागरूकता, पुलिस की छवि में सुधार, विषय पर गोशन स्कूल के बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें प्रथम स्थान निशा कौर कक्षा 9, द्वितीय स्थान जशनदीप कौर कक्षा 11, तृतीय स्थान मनकीरत कौर कक्षा 12 ने प्राप्त किया, इस दौरान पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राणा, थानाध्यक्ष उमेश कुमार, ने सरदार वल्लभ भाई पटेल  की जीवनी के बारे में बताया, इस कार्यक्रम का सफल संचालन, के,एन, अटवाल, प्रधानाध्यापक एवं दमन प्रीत कौर , ओम नारायण द्वारा किया गया, इस दौरान , खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत , राजेंद्र पंत  चौकी प्रभारी प्रतापपुर, प्रबंधक सुरेश चंद जोशी, नवीन जोशी, श्रीपाल राणा भुवन चंद्र जोशी, रवि ग्रेवाल, बलदेव सिंह, महेश राणा, सुमित जोशी ,जगदीप सिंह, जगदीश अटवाल रणजीत राणा, शशांक वर्मा, चंद्रदीप राणा, रंजीत सिंह राणा, आदि उपस्थित रहे।


0 Response to "नानकमत्ता। नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article