नानकमत्ता। पुलिस ने 12.87 ग्राम स्मैक के साथ किया नशा तस्कर को गिरफ्तार।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान अन्य नशा बेचने वालों के नाम पुलिस को बताएं ।
नानकमत्ता । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों एवं नशा तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को ग्राम सुंदर नगर मुख्य हाइवे से करीब 500 मीटर की दूरी आनंद नगर रोड में पोल्टीफार्म के पास से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में 12.87 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में नशा तस्कर ने अपना नाम महेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी जोगीठेर नगला प्रतापपुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इधर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान अन्य नशा बेचने वालों के नाम बताएं हैं जिनके विरुद्ध शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रतापपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पंत,सिपाही राजकुवर बोरा, गिरीश चंद्र शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता। पुलिस ने 12.87 ग्राम स्मैक के साथ किया नशा तस्कर को गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें