-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता । पुलिस ने मेले में  राजस्थान से आई महिला चेन स्नैचर को पकड़ा ।

नानकमत्ता । पुलिस ने मेले में राजस्थान से आई महिला चेन स्नैचर को पकड़ा ।

 
श्रद्धालु महिला के गले से चोरी गयी सोने की चैन का टुकडा बरामद किया ।

पूर्व में जनपद मेरठ एवं इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित कुंभ मेला व   धार्मिक जागरणो में इसी प्रकार की चोरी की वारदातो   में जेल जा चुकी है बबीता।

नानकमत्ता । पुलिस ने नानकमत्ता के दीपावली मेले में महिलाओं के गले से सोने के आभूषण चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने मेले से महिला श्रद्धालु के गले से चोरी की गई सोने की चेन के एक टुकड़े को भी बरामद किया है।

         सोमवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बीते दिवस वादी प्रधुमन गंगवार पुत्र स्व. रामपाल निवासी ग्राम दमखोदा थाना देवरनिया, बहेड़ी, जनपद बरेली उत्तर प्रदेश ने तहरीर दी गई कि दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को उनकी माता शांति देवी नानकमत्ता साहिब मेले में आई थीं, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन तोड़कर चोरी कर ली, तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की पुलिस टीम ने मेले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन किया। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हेतु उनके फोटो एवं वीडियो अन्य राज्यों की पुलिस को भी भेजे गए।पुलिस टीम को सफलता तब मिली जब दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को थाना  पुलिस ने एक महिला बबीता पत्नी रिंकू निवासी ग्राम रुंदी करण, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया‌ तलाशी के दौरान महिला के पास से चोरी की गई चेन के हिस्से बरामद ‌हुआ है जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए से अधिक है।पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ राजस्थान के भरतपुर जिले से नानकमत्ता मेले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने आई थी। पुलिस ने बताया‌ की   आरोपी  बबीता पूर्व में जनपद मेरठ एवं इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में आयोजित कुंभ मेला व   धार्मिक जागरणो में इसी प्रकार की चोरी की वारदातो   में जेल जा चुकी  आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।

 


0 Response to "नानकमत्ता । पुलिस ने मेले में राजस्थान से आई महिला चेन स्नैचर को पकड़ा ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article