नानकमत्ता। बटाला पंजाब में चौहान सेल्फ डिफेंस अकैडमी, के खिलाड़ियों ने लहराया जीत का परचम।
खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल कराटे डो चैंपियनशिप में तीन रजत पदक एवं तीन कांस्य पदक जीते।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। पंजाब के बटाला में चौहान सेल्फ डिफेंस अकैडमी नानकमत्ता के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल कराटे डो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक एवं तीन कांस्य पदक जीतकर कुल 6 पदक अपने नाम दर्ज कराये। अकैडमी के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से न केवल अकैडमी, बल्कि उत्तराखंड और पूरे भारत का मान बढ़ाया।यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम है।
सोमवार को अकैडमी के कोच किशन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की बटाला पंजाब में खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल कराटे डो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन खिलाडियों में लक्षिता जोशी ने रजत पदक (कुमाइटे) एक कांस्य पदक (काटा) व गुरबक्श सिंह एक रजत पदक (कुमाइटे), व एक रजत पदक (काटा) तथा कर्णिका कांडपाल एक कांस्य पदक (कुमाइटे), व एक कांस्य पदक (काटा) जीतकर विजेता श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया है। तीनों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और लगन से यह सिद्ध कर दिया कि नानकमत्ता साहिब की धरती पर खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस सफलता पर प्रबंधक श्रीमती चंद्रा देवी एवं गोविंद सिंह चौहान,कोच किशन सिंह चौहान,व टीम मैनेजर रमेश सिंह,संरक्षक करनवीर सिंह तथा पूरी चौहान सेल्फ डिफेंस अकैडमी परिवार ने गर्व व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
0 Response to "नानकमत्ता। बटाला पंजाब में चौहान सेल्फ डिफेंस अकैडमी, के खिलाड़ियों ने लहराया जीत का परचम।"
एक टिप्पणी भेजें