नानकमत्ता।दीवाली मेला धूमने आयी महिला की चुरा ली सोने की चैन , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ।
नानकमत्ता। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में चल रहे दीपावली मेला आयी महिला के गले से उसकी सोने की चैन चोरी के मामले में पुलिस ने महिला के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम दमखोदा, थाना देवरनियां बहेड़ी जिला बरेली निवासी प्रधुमन गंगवार पुत्र स्व: रामपाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा हैं कि बीती 21 अक्टूबर 2025 को उसकी मां शांति देवी पत्नी रामपाल नानकमत्ता साहिब मेले में आयी थीं ,तो उसी दौरान उनके गले से सोने की चैन किसी अंजान ने तोड़ कर चुरा ली ।घटना के बाद मां का स्वास्थ खराब हो गया है। पुलिस ने पुत्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303(2) के तहत पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Response to "नानकमत्ता।दीवाली मेला धूमने आयी महिला की चुरा ली सोने की चैन , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ।"
एक टिप्पणी भेजें